December 7, 2025

बिहार विधानसभा में मोंट ब्लैंक कंपनी की कलम गिरी मिली, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग, पीएम मोदी करते हैं इस्तेमाल

पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के 5वें दिन कार्यवाही के दौरान गुरूवार को एक दिलचस्प वाक्या हुआ। विधानसभाध्यक्ष विजय सिन्हा ने सदन में जानकारी दी कि उनके कार्यालय में मोंट ब्लैंक कंपनी की एक कलम रखी है। यह किसी सदस्य की है, जो गिरी हुई मिली है। यह कलम सफाई के दौरान एक कर्मचारी को मिली है। यह कलम जिनकी भी हो, वे आकर मेरे कार्यालय से ले जायेंगे। सदन में सभापति की घोषणा के बाद भी किसी सदस्य ने कलम पर दावा नहीं जताया। सभी एक-दूसरे का मुंह ताकते रहे और आपस में कानाफूसी भी करते रहे।
बता दें मोंट ब्लैंक इंटरनेशनल ब्रांड है। जर्मनी के हैम्बर्ग में बनी इन कलमों की कीमत भारत में 30-32 हजार रुपए है। भारत में पीएम नरेंद्र मोदी इसी ब्रांड की कलम का इस्तेमाल करते हैं। भारत में यह कलम इम्पोर्ट कर मंगाई जा सकती है। बिहार में यह कलम मिलना खुद में एक आश्चर्य है।

You may have missed