बिहार विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर होंगे: राजीव रंजन

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार के 2020 विधानसभा चुनाव विकास के एजेंडे पर ही लड़ा जाएगा। क्योंकि बिहार ने जाति, सम्प्रदाय एवं धर्म की राजनीति को नकार कर न्याय के साथ विकास की राह पर चलने का निर्णय डेढ़ दशक पूर्व ही ले लिया था। श्री प्रसाद ने कहा कि 2005 में जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोटों की सेज मिली यह आसान चुनौती नहीं थी कि बिहार को पटरी पर लाया जा सके। लेकिन इस मुश्किल चुनौती को नीतीश कुमार ने अदम्य इक्षाशक्ति से अवसर में बदल दिया। अनेकों निर्णयों के जरिए बिहार को सफलता की उन ऊंचाईयों पर पहुंचाया, जिसकी हम कल्पना तक नहीं कर सकते थे। श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार ने न्याय के साथ विकास का जो मॉडल रखा है, उसका मुकाबला राजद एवं कांग्रेस का परिवारवादी मॉडल करने में सक्षम नहीं है।

About Post Author

You may have missed