बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आयी बीजेपी, की हाई-लेवल मीटिंग

पटना। इसी साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। रविवार को बिहार बीजेपी कार्यालय में हाईलेवल मीटिंग की गयी। बैठक में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और राष्ट्रीय महामंत्री के अलावा राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य वरीय नेता मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की इस हाईलेवल बैठक में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने पर चर्चा की गयी। इस दौरान बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए टास्क बनाये गये। दरअसल, भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप से मिली करारी हार के बाद एक्शन मोड में आ गई है। बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की पिछली चुनाव से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश है। इसी को लेकर काफी पहले बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है। बैठक के बाद प्रदेश बीजेपी कमेटी का गठन किया जायेगा। बता दें पिछले भाजपा प्रदेश कमेटी पर कई सवाल उठाये गये थे। प्रदेश पदाधिकारियों की सूची में कई पुराने नामों को हटा दिया गया था।

You may have missed