December 5, 2025

बिहार विधानमंडल बजट सत्र का 10वां दिन : बिहटा में खोला जाएगा वीमेन स्किल इंस्टीट्यूट, उपमुख्यमंत्री को अपना तेवर सदन में नहीं दिखाने की चेतावनी

पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का गुरूवार को 10वां दिन था। सत्र की कार्यवाही की शुरूआत में ही विपक्ष का हंगामा तेज हो गया। भूमिहीनों को जमीन देने की मांग पर राजद विधायक हंगामा करने लगे। माले के विधायक विधानसभा के बाहर बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते दिखे। भूमि सुधार कानून लागू करने की मांग को लेकर माले विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। माले विधायक बंदोपाध्याय आयोग की सिफारिश में संपूर्णता की मांग किया, साथ ही शहरी गरीबों के लिए आवास नीति बनाओ, जहां झुग्गी वहीं मकान आवास नीति बनाओ, सभी भूमिहीन गरीबों को वासगीत पर्चा दो, भूमि सुधार कानून लागू करो…नारों के साथ लेफ्ट के विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।
भाजपा विधायकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
गुरूवार को विधानसभा में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्रम संसाधन विभाग और वित्त विभाग के पेंशन और वाणिज्य कर विभाग के बजट पर चर्चा हुई। श्रम मंत्री जिवेश मिश्रा ने घोषणा की कि बिहटा में वीमेन स्किल इंस्टीट्यूट खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा हिंदी में हो, इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। श्रम मंत्री ने सदन में राम की चर्चा की, नल-नील के श्रम का उदाहरण दिया। कहा, जिन्होंने समुद्र में सड़क बनाकर रावण पर जीत हासिल की, उसी प्रेरणा पर प्रधानमंत्री श्रम स्किल को लाए, जिससे देश के करोड़ों लोगों को ट्रेनिंग मिल रही है। उधर, इसके पहले विधानसभा में भाजपा के कई विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाए।
माले विधायक पाउच शब्द पर घिरे
इससे पहले सदन में माले विधायक सत्यदेव राम पाउच शब्द पर घिर गए। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय लोग पाउच और पैसा लेकर गरीबों के पास जाते हैं, लेकिन उनके दुख-दर्द को भूल जाते हैं। माले विधायक के इस वक्तव्य पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताते हुए पूछा कि पाउच किसे दिया जाता है? पाउच कैसे दिए और पाउच क्या होता है? आसन के हस्तक्षेप के बाद सत्ता पक्ष के विधायक अभी अपनी सीट पर जाकर बैठे। आज की कार्यवाही में बिहार में बढ़ते अपराध का मुद्दा सबसे मुख्य रहा है। पहली पाली में हुई चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष से ही भाजपा के विधायक पवन जायसवाल ने बड़ी बात बोल दी। उन्होंने कहा कि यूपी की तरह बिहार में भी गाड़ी पलटनी चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में अपराधियों के खात्मे की मांग की।


सत्ता पक्ष और विपक्ष ने तारकिशोर को घेरा
नगर निकाय की सड़कों के पक्कीकरण का मामला भी सदन में उठा। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को घेरा। नगर निकाय की कमिटी में विधायकों को सदस्य के तौर पर रखने की मांग की। विधानसभा में छुट्टी को लेकर भाजपा विधायक विनोद नारायण झा ने सवाल उठाते हुए कहा कि शिवरात्री की छुट्टी के बाद एक दिन के लिए सदन की कार्यवाही चलेगी, इसलिए एक दिन के लिए विधानमंडल की कार्यवाही में हिस्सा लेने आने में काफी दिक्कत होगी, इसलिए इसे आगे बढ़ाया जाए। इसके समर्थन में राजद विधायक ललित यादव भी खड़े हुए, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कार्यमंत्रणा की बैठक में तय होगा।
उपमुख्यमंत्री को अपना तेवर सदन में नहीं दिखाने की चेतावनी
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कहा कि आप अपने विभाग के अधिकारियों के ऊपर तेवर दिखाएं, जिससे वह आॅनलाइन जवाब पूरा दिया करें। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा में सवालों के जवाब आॅनलाइन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को कई बार टोका कि विधायकों के सवालों के जवाब आॅनलाइन क्यों नही आ रहे हैं। उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ सभी मंत्रियों को निर्देश दिया कि सवालों के जवाब आॅनलाइन दिए जाएं।
सदन में पटना की सड़कों की खुदाई का उठा मामला
राजद विधायक भाई विरेंद्र ने सदन में पटना की सड़कों की खुदाई का मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि पटना की 12 सौ किलोमीटर सड़कों पर काम चल रहा है। काम होने के बाद भी सड़कों पर गढ्ढे छोड़ दिए जा रहे हैं। इससे लोग परेशान हैं। आए दिन दुर्घटना हो रही है। नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मैं अपने स्तर पर इसकी समीक्षा कर रहा हूं। जल्द इस पर काम दिखने लगेगा।
राजद को झूठ नहीं, असत्य बोलने का सुझाव
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष ने राजद विधायक सतीश दास के झूठ बोलने पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि आप अपना पूरा सवाल पूछें और सरकार के जवाब का ‘भूत’ शब्द इस्तेमाल नहीं करके आप असत्य जवाब बोल सकते हैं। इसमें मामला यह था कि ‘झूठ’ शब्द की जगह ‘भूत’ लिखा गया था, जिसकी जगह विधानसभाध्यक्ष ‘असत्य’ शब्द बोलने को कह रहे थे। सदन की कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष ने अचमित ऋषिदेव को अचंभित ऋषिदेव कहा, बाद में उसे सुधार लिया।
विधान परिषद में उठा नीलगायों का मुद्दा
इधर, बिहार विधान परिषद में रजनीश कुमार ने सवाल पूछा कि बेगूसराय और खगड़िया के हजारों किसानों की लगी हुई फसल नीलगाय नष्ट करके खा जा रही है। इससे किसानों को भारी क्षति हो रही है। इसलिए सरकार किसानों को मुआवजा दे। जवाब में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने कहा कि हाथी और सुअर से होने वाले नुकसान पर मुआवजा देने का प्रावधान है, लेकिन नीलगाय से होने वाले नुकसान का मुआवजा देने का प्रावधान नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार नील गायों को पकड़ेगी और उनकी नसबंदी कराएगी। वीरेंद्र नारायण यादव ने ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार कौन-सी योजना लागू करना चाहती है, इसपर सवाल पूछा।
पटना में खुलने वाले सब्जी बिक्री केंद्रों का क्या हुआ
विधान परिषद में ध्यानाकर्षण के तहत सुनील कुमार सिंह, सुनील कुमार और रामचंद्र पूर्वे ने संयुक्त रूप से पूछा कि पटना शहर में ही 150 सब्जी बिक्री केंद्र खुलने थे। सब्जी बिक्री केंद्र के लिए स्थानीय प्रशासन निकाय को स्थल उपलब्ध कराना था, लेकिन अभी तक एक भी सब्जी बिक्री केंद्र के लिए जगह उपलब्ध नहीं कराई गई है। सवाल के जवाब में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह नई योजना है, इस पर काम हो रहा है। शून्यकाल में प्रेमचंद्र मिश्रा ने कोरोना टीका से जुड़ा मामला उठाया। कहा कि कई लोगों को बिना टीका लिए ही लौटना पड़ा। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सभी विधायक, पार्षदों का टीकाकरण सोमवार से शनिवार को आईजीआईएमएस में आयोजित किया जा रहा है। सुबह 9 से 11 के बीच और फिर दोपहर 1 से 7 के बीच जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं।

You may have missed