बिहार : लॉक डाउन में छूट के बाद तेजी से हुआ कोराना का विस्तार, आंकड़ा हुआ 259

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के पल-पल बदलते आंकड़े डराने और चिंता में डालने वाली है। बीते एक सप्ताह के दौरान बिहार के आठ नए जिलों में कोरोना ने पांव पसारा है। रविवार को गोपालगंज से चार और पूर्वी चंपारण से चार नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। गोपालगंज से मिले संक्रमितों में 19 और 60 साल के दो पुरुष और 50 व 60 साल की दो महिला शामिल हैं। वहीं पूर्वी चंपारण के चार पॉजिटिव में 28, 32, 50 और 54 साल के पुरुष शामिल हैं। इस तरह अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 259 पहुंच गया है। जिसमें दो व्यक्ति (मुंगेर और वैशाली) की मौत हो चुकी है। देखा जाए तो बिहार में रिकवरी रेट में कमी देखी जा रही है।
बता दें कि बिहार के 21 जिले कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। इसके पहले बीते चार दिनों में ही आधे मरीज मिले हैं। अगर हम लॉक डाउन में मिले छूट के पहले और बाद के दिनों पर नजर डालें तो जब से बिहार में लॉक डाउन में जरूरी कामों में छूट दी गई, उसके बाद से बिहार में स्थिति और ज्यादा विस्फोटक हुई है। 19 अप्रैल को 10, 20 अप्रैल को 17, 21 अप्रैल को 13, 22 अप्रैल को 17, 23 अप्रैल को 27, 24 अप्रैल को 53 तथा 25 अप्रैल को कोरोना के 28 नए मामले मिले हैं। वहीं 26 अप्रैल को अब तक 8 नये मरीज मिले हैं।
65 मामलों के साथ टॉप पर मुंगेर
कोरोना के 65 मामलों के साथ मुंगेर टॉप पर है। जमालपुर सबसे बड़े कोरोना हॉट स्पॉट के रूप में उभरा है। उसके बाद 34 मामलों के साथ नालंदा हॉट स्पॉट बन गया है। पटना में 33 मरीज मिले हैं। खाजपुरा कोरोना का बड़ा हॉट-स्पॉट बनकर सामने आया है। पटना के नए इलाकों में भी कोरोना फैल गया है। सिवान में 30 तथा बक्सर में 25 मामले मिले हैं। 14 मामलों के साथ कैमूर भी नया हॉट-स्पॉट बनता दिख रहा है।
गोपालगंज में चार संक्रमित मिलने के बाद सात पॉजिटिव
गोपालगंज में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। रविवार को जिले के अलग-अलग चार प्रखंड में चार नए कोरोना केस मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर संबंधित इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। संबंधित गांव के तीन किलोमीटर की परिधि को सील कर लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है। सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि गोपालगंज, पंचदेवरी, फुलवरिया और भोरे में चार पॉजीटिव मरीज मिले हैं। गत 23 अप्रैल को इनका सैंपल लिया गया था। बता दें पूर्व में जिला में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। जो बाद में निगेटिव हो गए। 25 दिन की लंबी अवधि बीतने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित चार लोगों के मिलने की पुष्टि हुई है। इस तरह से गोपालगंज में संक्रमित की संख्या सात हो गई है।
एक सप्ताह में आठ नए जिलों में फैला संक्रमण
पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य में कोरोना ने तेजी से पांव पसारा है। आठ नए जिलों में कोरोना का प्रसार हो गया है। एक सप्ताह पहले तक 13 जिलों के 86 मरीज इसकी चपेट में थे, लेकिन बीते एक सप्ताह के दौरान संक्रमितों का आंकड़ा तो तेजी से बढ़ा और अब 38 में से 21 जिले कोरोना प्रभावित हो चुके हैं।

You may have missed