बिहार में 500 गोलियां बरामद, महिला समेत चार हथियार तस्कर बंदी
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड से एसटीएफ ने हथियार तस्करी के आरोप में मंगलवार को महिला समेत चार को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई है। तस्करों से बरामद गोलियों के बाबत पूछताछ की जारी है। मिली सूचना के अनुसार तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपने साथ रबीना खातून नाम की एक महिला को साथ रखा था। गोलियों से भरा झोला उसी के पास था। हालांकि एसटीएफ को तस्करी की सूचना मिल गई और उसने बैरिया बस स्टैंड के पास महिला समेत चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों में बली आलम (मधुबन, मोतिहारी), इरशाद आलम (ठाकुरबाड़ी मोहल्ला, नगर, मोतिहारी), रवि पाण्डेय उर्फ अमृतेश (धनवा, सरैया, मुजफ्फरपुर) और रबीना खातून (समशा, मसरूरचक, बेगूसराय) शामिल है। इनके पास से 7.65 बोर की 400 और .315 बोर की 100 गोलियां मिली है। इसके अलावा 6 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। एसटीएफ के मुताबिक गोलियां कहां से आई और उसे किसे बेचा जाना था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।


