January 24, 2026

बिहार में 26 जून तक ब्लू अलर्ट जारी, 24-25 को भारी बारिश की संभावना

पटना। बिहार में 26 जून तक ब्लू अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सभी जिलों में 24 और 25 जून को तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। पटना में पिछले दो दिनों में हुई 109.2 एमएम बारिश से दिन के तापमान में गिरावट आई है। वहीं रात का पारा लगातार चढ़ रहा है। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा के साथ तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश, बिहार होते हुए छत्तीसगढ़ तक बना हुआ है। साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली निम्न हवा के दबाव की वजह से बिहार और झारखंड में तेज बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही बिहार के 900 मीटर ऊपरी हिस्से में चक्रवाती हवाएं उत्तर से पश्चिम की तरफ चल रही हैं जिससे आंधी-तूफान की भी संभावना है। रविवार को पटना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

You may have missed