September 18, 2025

बिहार में बिजली बिल, मालगुजारी, नगर निगम एवं नगर परिषद टैक्स माफ हो : जापलो

पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर 2 माह का किसानों के मालगुजारी, नगर निगम टैक्स, नगर परिषद टैक्स ओर बिजली बिल माफ करने की मांग की है। पत्र में राजेश रंजन ने कहा कि कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन से किसानों के फसल भी प्रभावित हुआ है। आय का माध्यम ध्वस्त हो गया है। छोटे बड़े नगरों में भी जिंदगी बचाने के दौर में रोजी रोजगार खत्म हो चुका है, जब आय का स्त्रोत ही बंद है। ऐसे में बिहार के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार को किसानों के मालगुजारी, बिजली बिल, नगर निगम एवं नगर परिषद टैक्स माफ कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड बिहार के सभी नागरिकों के घर पर औसतन बिजली बिल भेज रही है, जो उचित नहीं है। इस विपदा की घड़ी में सरकार को मध्यम वर्ग एवं गरीब की पीड़ा को गंभीरता से लेनी चाहिए।

You may have missed