January 30, 2026

बिहार में पोस्टर वार : धंधे मातरम के बाद कांग्रेस ने सीएम नीतीश से मांगा पुराने वादों का हिसाब

पटना। इस चुनावी साल में बिहार में सियासत पोस्टरों के जरिए चल रही है। जदयू-राजद जहां काफी दिनों से एक-दूसरे पर पोस्टरों के जरिए हमलावर मुद्रा में हैं। वहीं बीच-बीच में कांग्रेस भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा देती है। बीते दो महीनों से प्रतिदिन नए-नए सियासी पोस्टर पटना के मुख्य चौक-चौराहों पर देखने को मिल रहे हैं। पोस्टर वार राजद और जदयू के बीच चल रहा था, लेकिन अब कांग्रेस भी पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुराना हिसाब मांगा है।
राजद सुप्रीमो लालू के जिन्न वाले पोस्टर के बाद पटना में उन्हें लेकर ही नया पोस्टर देखने को मिला है, जिसपर लिखा है ‘परिवार मोह के प्यार में पहुंच गए होटवार में’। जिस धरा पर नरसंहारों में रक्त गिरे, उसका शासक नकारा था। वहीं एक कविता के जरिए पोस्टर में लालू को भ्रष्टाचारी, जातिवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला नेता बताया गया है। साथ ही पोस्टर पर लिखा है धंधे मातरम, धंधे मातरम और सिर्फ धंधे मातरम। यह सब चल ही रहा था कि अब इस पोस्टर वार में कांग्रेस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए गुरुवार को पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हिसाब मांगा है। पोस्टर पर लिखा है- हिसाब दो पुराने वादों का..विशेष राज्य का दर्जा, गरीबों का पलायन रोकना, अपराध पर लगाम, नई फैक्ट्री, रोजगार, महिला अत्याचार, कृषि क्षेत्र में उत्थान आदि मुद्दों का….। कांग्रेस की तरफ से पोस्टर लगाने वाले कार्यकर्ता सिद्धार्थ क्षत्रिय ने बताया कि जदयू पोस्टर लगाकर लोगों को मुख्य मुद्दे से भटका रही है। इनको पहले यह जवाब देना चाहिए कि पिछले 15 साल में जो वादे किए गए थे, वह पूरे क्यों नहीं हुए।

You may have missed