बिहार में पुलिस के डंडे से बचने के लिए युवक ने ये रास्ता अपनाया

गोपालगंज। बिहार में लॉकडाउन के कारण बेमतलब कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है। वहीं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। ऐसे में लॉकडाउन में बाहर निकल रहे लोग पुलिस के डंडे से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाने लगे हैं। मंगलवार की दोपहर गोपालगंज के जादोपुर रोड में एक अनोखा मामला सामने आया। बाइक सवार एक युवक पुलिस के डर से अपने गले में एक पोस्टर बना कर लटका लिया, जिस पर लिखा था ”कृपया लाठीचार्ज न करें, दवा लाने जा रहा हूं।” पुलिस की सख्ती से बचने के लिए युवक की यह तरकीब काम भी आयी और वह अपनी दवा लेने के लिए सकुशल पहुंच गया। वहीं युवक के इस नये तरकीब की तस्वीर काफी वायरल भी हो रही है।
बताया जाता है बाइक सवार युवक गोपालपुर थाने के लाछपुर गांव का रहनेवाला मेराज अहमद है। युवक के मुताबिक बाइक से दवा लेने के लिए बथुआ बाजार में गया, जहां डॉक्टर की लिखी दवाईयां नहीं मिली। उसके बाद वह बाइक से शहर में आ गया। जादोपुर रोड स्थित सिंह मेडिकल, अनूप मेडिकल, शिवप्रिया मेडिकल में घूम कर अलग-अलग दवाइयां ली, उसके बाद घर निकल गया।

About Post Author

You may have missed