बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 523, 6 नये मरीज मिले

पटना (संतोष कुमार)। लॉक डाउन के बीच बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बढ़ने का क्रम लगातार जारी है। अभी बिहार में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिससे पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़कर 523 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में छह मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें पांच मधुबनी जिले के और एक पश्चिमी चंपारण के हैं।
रविवार को बिहार में कोरोना के 37 मरीज मिले थे। बिहार के 38 जिलों में 30 जिले कोरोना से प्रभावित है। बिहार में मरने वालों की संख्या 4 हो चुकी है। बता दें बिहार के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित 10 जिलों में मुंगेर में 100, रोहतास में 52, बक्सर में 54, पटना में 47, नालंदा में 36, सीवान में 30, कैमूर में 27, गोपालगंज, मधुबनी और भोजपुर में 18-18 कोरोना पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है।

About Post Author

You may have missed