September 18, 2025

बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 10, सरकार व आम लोगों के लिए चिंता का विषय

file photo

पटना। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। पटना के एनएमसीएच में भर्ती महिला की टेस्ट रिपोर्ट आ गयी है जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पायी गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बिहार का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। वहीं सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है और इसके रोकथाम के लिए हर उपाय कर रही है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले सरकार व आम जनमानस के लिए चिंता का सबब भी बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना के आरएमआरआई में आज कुल 90 कोरोना के नमूनों की जांच हुई, इनमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और बाकी के सभी नमूने निगेटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पायी गई लगभग 25 वर्षीय महिला उसी शरणम अस्पताल की बताई जा रही है, जहां मुंगेर निवासी मरीज की कोरोना जांच पॉजिटिव पाई गई थी और बाद में बीते शनिवार को उस मरीज की पटना एम्स में मौत हो गई थी। बाद में कोरोना पॉजिटिव युवक की हुई मौत के संपर्क में आए लोगों के नमूनों की जांच में एक महिला और एक बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। वो दोनों मृतक के घर और आसपास के बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज भागलपुर में चल रहा है। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि किसी ने नहीं की है कि महिला उसी अस्पताल की है या नहीं।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट (आरएमआरआई) में जांच के दौरान दो कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे, जिसके बाद मरीजों की संख्या नौ पहुंच गई थी और शनिवार को फिर एक महिला मरीज के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब संख्या बढ़कर दस हो गई है। गुरुवार को जो मरीज पॉजिटिव पाए गए थे वो दोनों मरीज एनएमसीएच के आईडीएच में भर्ती हैं, जिनमें से एक मरीज सिवान का है जो दुबई की यात्रा कर लौटा है, जबकि दूसरा मरीज नालंदा जिला का है, जिसने कहीं कोई विदेश यात्रा नहीं की थी।

You may have missed