January 24, 2026

बिहार में कोरोना ने ली दो और की जान, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 4420

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण ने दो और लोगों की जान ले ली है। जिससे मरने वालों की संख्या 28 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि कोरोना से जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें से एक बेगूसराय और दूसरा शिवहर के निवासी हैं। वहीं आज बिहार के 24 जिलों में 94 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। इस तरह अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 4420 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नवादा में 8, गोपालगंज में 7, पटना में 4, नालन्दा में 2, मुजफ्फरपुर में 1, सुपौल में 7, मुंगेर में 1, पूर्वी चंपारण में 1, औरंगाबाद में 1, सहरसा में 4, समस्तीपुर में 2, वैशाली में 12, गया में 3, बेगूसराय में 3, पूर्णिया में 12, भागलपुर में 3, कैमूर में 1, रोहतास में 7, जहानाबाद में 7, अरवल में 2, दरभंगा में 2, लखीसराय में 1, जमुई में 2 और सीतामढ़ी में 1 संक्रमित की पहचान की गई।

You may have missed