बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर, बदमाशों ने थानेदार को बुरी तरह से पीटा

भागलपुर। बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे आम लोगों को तो छोड़िए अब थानेदार को भी पीटने लगे हैं। ऐसा ही मामला भागलपुर जिला से सामने आया है। मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एससी-एसटी थाने के थानेदार को बुरी तरह पीटा है। पिटाई के शिकार थानेदार की पोस्टिंग खगड़िया में है। वे खगड़िया से किसी केस के सिलसिले में जांच के लिए भागलपुर आए थे। पीड़ित थानेदार ने घटना की जानकारी तिलकामांझी पुलिस को दी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया जिले के एससी-एसटी थाने के थानेदार राजीव कुमार को दिनदहाड़े बदमाशों ने शराब के नशे में पिटाई कर दी। तिलकामांझी इलाके के प्राणवती लेन में उनके घर के पास बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। घर में काम चल रहा है। उसे देख कर वे खगड़िया लौटने वाले थे। वे अपने चार पहिया वाहन से गुजर रहे थे, तो उनके सामने एक ई-रिक्शा वाले ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। बताया जाता है कि उस ई-रिक्शे पर सवार सभी बदमाश शराब के नशे में थे। गाड़ी हटाने के नाम पर दारोगा से उन लोगों का विवाद शुरू हो गया। इतने में ही ई-रिक्शा पर सवार लोगों ने दारोगा के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान घटना की जानकारी तिलकामांझी पुलिस को दी। सूचना मिलने के उपरांत तिलकामांझी चौकी इंचार्ज मिथिलेश कुमार ने मौके पर दारोगा भानु प्रसाद सिंह को भेजा। उन्होंने मारपीट करने वाले झोपड़पट्टी के नेपाली यादव को पकड़ा। वह शराब के नशे में था। मारपीट का आरोप दारोगा ने राणा यादव, राजा यादव, नेपाली यादव, मनोज यादव और किंकर साह पर लगाया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

You may have missed