बिहार बहियार बनकर आज दुनिया में हंसी का पात्र बना : वंसपा

भागलपुर। बेहतर बिहार और खुशहाल बिहार बनाने के उद्देश्य नीति पर कार्यरत वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.(प्रो.) रतन मंडल ने बिहार को साहित्यिक-सांस्कृतिक व आध्यात्मिक त्रिवेणी बताते हुए कहा कि बिहार की मिट्टी, प्रतिभा, सभ्यता एवं संस्कृति के साथ-साथ बिहार के विचार एवं संस्कारों की चर्चा आज पूरे विश्व में होती है, लेकिन वर्तमान सरकार की कुत्सित सोच और गंदी राजनीति के कारण बिहार बहियार बनकर आज दुनिया में हंसी का पात्र बना हुआ है। डॉ. मंडल ने कहा कि भगवान राम के मंदिर का भूमि पूजन गौरव की बात है लेकिन मैं एक बात जानना चाहता हूं कि आखिर बिहार कब संवरेगा और यहां की बेरोजगारी, भुखमरी, किसानों की तंगहाली, अपराध एवं भ्रष्टाचार का ग्राफ और कुत्सित मंशा व गंदी सोच की राजनीति में परिवर्तन कब होगा? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण आज बिहार का अस्तित्व, यहां की सभ्यता, संस्कृति और अस्मिता मिटने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि इतने खूबसूरत बिहार को मुख्यमंत्री की कुत्सित सोच वाली राजनीति ने बर्बाद व तबाह कर दिया है।

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार में कहा कि मुख्यमंत्री की कुत्सित सोच और गंदी राजनीति के कारण बिहार में अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है। उन्होंने बिहार में डबल इंजन की सरकार को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी, बाढ़- बेरोजगारी और बारिश से बिहार में जीवन और जीविका दोनों बर्बाद हो चुकी है। 15 सालों के कुशासन में जीविका के नाम पर पूर्व में चल रहे पेपर मील, चीनी मील, सूता मील, सिल्क मील, स्पिनिंग मील, जूट मील और चमड़ा उद्योग आदि बंद मीलों को भी चालू नहीं करा पाने वाली सरकार को आगामी चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी।

About Post Author

You may have missed