बिहार तेजस्वी के नेतृत्व में बड़े बदलाव के लिए तैयार : सारिका

मधेपुरा। राजद के प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान मधेपुरा के सिंहेश्वर विधानसभा में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मधेपुरा में हमेशा राजद का झंडा बुलंद रहा है और आगे भी रहेगा। मधेपुरा की धरती ने हमेशा से देश के बड़े-बड़े महारथियों का जमानत जब्त कराया है। इस बार विधानसभा चुनाव में न केवल मधेपुरा बल्कि पूरा बिहार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बड़े बदलाव के लिए तैयार है। अब बिहार की जनता ठगबंधन की डबल इंजन की सरकार से ऊब चुकी है। ठगबंधन की मौजूदा सरकार बिहार की भोली-भाली जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के बजाए कोरोना टेस्टिंग के नाम पर झूठा आंकड़ा दिखा रही है। कोरोना से संक्रमित मरीजों का सही से इलाज नहीं किया जा रहा है, अस्पतालसें में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है, आॅक्सीजन की उपलब्धता न के बराबर है, जिसके कारण लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लोगों की मौत भी हो रही है। अब तक कोरोना से लड़ाई के स्तर पर बिहार सरकार लगातार असफल साबित हुई है। कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट को बढ़ाने के उद्देश्य से झूठी आंकड़ा पेश कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज बिहार में हर जगह लूटपाट, हत्या, बलात्कार तथा बेरोजगारी आसमान छू रही है। बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ऐसे में हम सभी का यह दायित्व बनता है कि ऐसी झूठ-फरेब के आधार पर निर्मित सरकार को उखाड़ फेकें और गरीबों के मसीहा तेजस्वी यादव को अपार बहुमत के साथ बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करें। इस मौके पर गोसाई ठाकुर, संतोष यादव, शेखर गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार यादव, डॉ. इरफान आलम, राजू पासवान, जवाहर झा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed