धोखे से बचें : रिक्तियों से संबंधित झूठे विज्ञापन का प्रकाशन, रेलवे का कोई लेना-देना नहीं

हाजीपुर। दैनिक जागरण हिन्दी समाचार पत्र के विभिन्न संस्करणों में 08 अगस्त 2020 को एक एजेंसी द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से 11 वर्ष के अनुबंध पर नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन  (संख्या AVSTN/DL/07/NR/2019-20) का प्रकाशन हुआ है, जो बिल्कुल भ्रामक है।
उपरोक्त के आलोक में यह स्पष्ट किया जाता है कि उक्त समाचार पत्र में प्रकाशित उक्त विज्ञापन से भारतीय रेल अथवा पूर्व मध्य रेल का कोई लेना-देना नहीं है। रेलवे में रिक्तियों से संबंधित सूचनाएं रेल भर्ती बोर्ड अथवा रेल भर्ती प्रकोष्ठ के आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध करायी जाती है तथा विभिन्न माध्यमों द्वारा इसका प्रचार प्रसार भी किया जाता है।
रेल प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि कृपया भारतीय रेल के नाम पर रोजगार देने का दावा करने वाले किसी विज्ञापन के धोखे में आने से बचें।

About Post Author

You may have missed