बिहार जनसंवाद पर कांग्रेस-राजद के युवराजों के पॉकेटमनी से भी कम खर्च: संजय जायसवाल
पटना। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि अमित शाह के बिहार जनसंवाद रैली पर उतना भी खर्च नहीं हुआ जितना कांग्रेस-राजद के युवराजों के एक महीने का जेब खर्च है। विपक्ष का इस रैली पर बेहिसाब खर्च का आरोप दरअसल इस रैली की सफलता से पैदा उनकी हताशा का प्रतीक है, जिसने उनकी नींद उड़ा दी है। इन अवसरवादी दलों को यह समझ में आ गया है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के जोश, अनुशासन और पार्टी के प्रति समर्पण के आगे उनका संगठन कहीं नहीं ठहरता। जायसवाल ने कहा कि वैचारिक दरिद्रता के शिकार इन दलों को अब सूझ ही नहीं रहा है कि वे करें तो क्या करें? इसलिए इन्होंने अब इस कार्यक्रम के बारे में भी बिना सिर-पैर की झूठी अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया है। इस कार्यक्रम के खिलाफ इनके तर्क इतने खोखले और हास्यास्पद हैं कि उन्हें सुन कर इनकी बुद्धि पर किसी सामान्य इन्सान को भी तरस आ जाएगा। विपक्ष जान ले कि वह कितना भी थाली या छाती पीट ले, जनता को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।


