November 13, 2025

बिहार चुनाव : सभा के दौरान टूटा पप्पू यादव का मंच, हाथ फ्रैक्चर

मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए विभिन्न पार्टियों का धुंआधार प्रचार अभियान पूरे गति पर है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का हाथ फ्रैक्चर हो गई है। मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान मंच टूटने से पप्पू यादव को चोट लग गई। जिससे उनके दायें हाथ में फ्रैक्चर में हो गया है। घटना के तुरंत बाद पप्पू यादव का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराया गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार मंच पर समर्थकों की अधिक भीड़ हो जाने के कारण मंच टूट गया।
पप्पू यादव ने कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद से मुझे ज्यादा चोट नहीं आई। लोगों की दुआएं मेरे साथ है। मैं स्वस्थ होकर जल्द ही जनता के बीच पुन: लौटूंगा।

You may have missed