January 24, 2026

बिहार के 6 जिलों में रेड और 32 जिलों में ब्लू अलर्ट जारी

पटना। मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों में रेड और 32 जिलों में ब्लू अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट जिलों में पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और अररिया शामिल है। इन इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इन 6 जिलों के ऊपरी हिस्से में चक्रवाती हवाओं के सक्रिय होने के साथ ही टर्फ रेखा गुजर रही है। इसी वजह से भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं शुक्रवार को पटना में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को पटना में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान रुक-रुककर कई बार बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, ब्लू अलर्ट वाले पटना सहित 32 जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम और हल्की बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से आने वाले निम्न हवा के दबाव और अरब सागर के ऊपरी हिस्से पर चक्रवाती हवाओं की वजह से बिहार के सभी जिलों में बारिश हो रही है। पटना में एक जून से 9 जुलाई तक 400.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 135.2 एमएम अधिक है। लेकिन, बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दिन के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जबकि रात का तापमान स्थिर है।

You may have missed