बिहार के 59 जेलों में तड़के छापामारी, बेउर जेल में मिले 2 मोबाइल और 20 बैंक खातों का खुलेगा राज
पटना। दो दिन पहले पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में दबंग व बाहुबली कैदियों द्वारा आन स्पॉट सजा दिए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें राजस्थान के दौसा के रहने वाले साइबर अपराधी कुणाल शर्मा की उठक-बैठक की वीडियो वायरल हुई थी। इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस मुख्यालय हरकत में आया और जेलों में छापेमारी को लेकर बिहार के गृह विभाग की तरफ से एक आदेश जारी किया गया। आदेश मिलने के बाद प्रशासन-पुलिस के दल ने बुधवार सुबह राज्य की कई जेलों में एक साथ छापामारी किया। सुबह कुछ ही कैदी उठे थे, तब निरीक्षण के लिए टीम पहुंच चुकी थी। बताया जा रहा है कि जेलकर्मी भी नींद में थे, जिसके कारण बेउर समेत कई जेलों में निरीक्षण टीम को घुसने में कुछ समय भी लगा और हल्ले के कारण अंदर कैदी सतर्क हो गए। अचानक हुए इस छापेमारी से जेल में बंद कैदियों के बीच अफरातफरी मच गई।
प्राप्त खबर के अनुसार, बेउर जेल में करीब 4 घंटे तक निरीक्षण के दौरान वार्ड के एक बंदी के पास से जिओ का एक सिम कार्ड बरामद किया गया। वहीं तलाशी के दौरान एक खाली कमरा से सैमसंग का दो मोबाइल तथा दो रजिस्टर भी बरामद किया गया। खास बात यह है कि जब रजिस्टर की जांच की गई तो उसमें पांच बैंक खाता नंबर तथा 20 मोबाइल नंबर अंकित मिले। सूत्रों के अनुसार, यह एक पूर्व सांसद का है। पुलिस मोबाइल नंबर और खातों की जांच के बाद इस पर कुछ कहने की बात कह रही है। पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पुलिस को इनकी जांच का निर्देश दिया है। कहा जा रहा है कि इस जांच से बंदी पूर्व सांसद का जेल आॅपरेशन का राज खुलेगा और उनके केस में नई धाराएं जुड़ेंगी। वहीं जेल की तलाशी की सूचना दिए जाने और पास में ही आवास रहने के बावजूद निरीक्षण में आधे घंटे देर से पहुंचे जेल उपाधीक्षक संजय कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बिहार की 59 जेलों में छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार पटना, बक्सर, आरा, छपरा, औरंगाबाद, हाजीपुर, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नवादा, बिहारशरीफ, गोपालगंज, कटिहार, किशनगंज समेत बिहार की 59 जेलों में छापेमारी की गई है। इसमें भागलपुर जेल से 25 पुड़िया खैनी, किशनगंज जेल से चाकू, कांटी और तंबाकू, खगड़िया से मोबाइल चार्जर, मोबाइल फोन, ब्लेड, पेनड्राइव, तार, चिलम, सुई, बलिया, कटिहार जेल से नशे का सामान, बिहारशरीफ जेल से 3 मोबाइल, छपरा जेल से 1 मोबाइल, गोपालगंज जेल से मोबाइल व पेन ड्राइव, औरंगाबाद के दाउदनगर उपकारा से 3 मोबाइल व 4 चार्जर, आरा जेल से मोबाइल, चार्जर और कुछ आपत्तिजनक समान बरामद हुए हैं। जबकि हाजीपुर, समस्तीपुर, शेखपुरा और भभुआ जेल से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिली है।


