बिहार के डीजीपी ने सपरिवार की शक्तिपीठ मां अंबिका भवानी की पूजा-अर्चना

सारण। बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय सपरिवार माता की शरण में पहुंचे। बता दें कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार के सभी धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए थे, बीते सोमवार को ही धार्मिक स्थलों को फिर से पूरे व्यवस्था के साथ खोलने का निर्देश दिया गया है।
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मंगलवार की सुबह सपरिवार बिहार के सारण जिला के आमी के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां अंबिका भवानी मंदिर पहुंचे। यहां माता की पूजा-अर्चना की। न्यास समिति के सचिव कामेश्वर तिवारी के नेतृत्व में मंदिर के पुजारी नीलू तिवारी, भीखम बाबा, कुमुद तिवारी, सुनील तिवारी ने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना संपन्न कराई। न्यास सचिव ने मां अंबिका की पिडी पर चढ़ाई गई चुनरी डीजीपी को भेंट की। पूजा के बाद डीजीपी ने सचिव, भीखम बाबा व नीलू बाबा से मंदिर के पौराणिकता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह स्थल सिद्धपीठ है। दुर्गा सप्तशती में वर्णित राजा सुरथ व समाधी वैश्य का तपोस्थल इसी स्थल पर होने का प्रमाण मिल रहा है। मंदिर में पूजा के बाद उन्होंने आमी घाट पर गंगा की पूजा की। यहां सोनपुर एसडीपीओ अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, एएसआइ विजय कुमार सिंह समेत पुलिस के अन्य पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।

You may have missed