बिहार के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्पल कांत का निधन, सीएम नीतीश ने जताया शोक

पटना। बिहार के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्पल कांत सिंह का 60 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उनके निधन पर राज्य के चिकित्सकों ने गहरा शोक प्रकट किया है। बता दें पटना में उनकी गिनती शीर्ष शिशु रोग विशेषज्ञों में होती थी। उनका जन्म पटना के बिहटा के अमहारा में हुआ था। पटना के राजेंद्रनगर रोड नंबर 8 में उनका मकान है। डॉ. उत्पल कांत ने पटना के पीएमसीएच से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। बाद में वे पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गए। उन्होंने लंदन में एमडी, पीएचडी और एफआरसीपी की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका से एफआईएपी और एफसीसीपी की डिग्री ली। काम का क्षेत्र उन्होंने अपने देश को ही चुना। वे एनएमसीएच में प्रोफेसर बने, बाद में उन्होंने वीआरएस ले लिया और पटना में ही प्रैक्टिस करने लगे। बिहार के कोने-कोने से लोग अपने बच्चों का इलाज कराने उनके पास पहुंचने लगे। डॉ. उत्पल कांत के बेटे सिद्धार्थ कुमार सिंह पटना के बिक्रम से कांग्रेस के विधायक हैं।

About Post Author

You may have missed