बिहार : एटीएम तोड़ करीब 13 लाख रुपये ले उड़े अपराधी, जांच में जुटी पुलिस
गया। बिहार के गया शहर के गया कॉलेज मोड़ के पास मंगलवार की देर रात रामपुर इंस्पेक्टर कार्यालय के सामने स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोड़ कर अपराधियों ने करीब 13 लाख रुपये उड़ा डाले। एटीएम तोड़ कर रूपये लूटे जाने की घटना का खुलासा बुधवार की सुबह उस वक्त हुआ जब एटीएम के सफाईकर्मी पहुंचे। एटीएम टूटा देख सफाईकर्मी सुनील कुमार ने इसकी जानकारी रामपुर थाने की पुलिस को दी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गयी है। वारदात के संबंध में सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बैंककर्मियों से घटना के बाबत बातचीत हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है। अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा। मालूम हो कि पिछली आठ फरवरी को ही बोधगया के दोमुहान स्थित एसबीआइ की एटीएम को काट कर चोरों ने 25 लाख 76 हजार रुपये की चोरी कर ली थी।


