December 11, 2025

बिहार इंटर परीक्षा 2020 : पहले ही दिन 91 परीक्षार्थी निष्कासित, पहले नंबर पर रहा नालंदा

पटना। स्वच्छ, कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन सोमवार को पहली पाली में भौतिकी तथा दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा हुई। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने सेंटरों पर पहुंचे। बिहार बोर्ड के अनुसार, पहले ही दिन कुल 91 परीथार्थी निष्कासित किए गए। जिसमें नालंदा में सबसे अधिक परीक्षार्थी निष्कासित किए गए।
बिहार बोर्ड के अनुसार, सबसे अधिक निष्कासन नालंदा में हुआ है। नालंदा में कुल 13 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। दूसरे स्थान पर अरवल है, जहां 12 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। वहीं तीसरे स्थान पर गया में 9 तो चौथे स्थान पर सारण में 8 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए हैं। इसी तरह कदाचार के आरोप में मधेपुरा में सात, सुपौल में पांच, भोजपुर, नवादा व भागलपुर में चार-चार, खगड़िया में तीन, पटना में दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। इसके अलावा औरंगाबाद, बेतिया, शिवहर, बांका, मुंगेर, लखीसराय आदि जिलों में भी परीक्षार्थी निष्कासित किए गए हैं।
इस दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने राजधानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में पुख्ता इंतजाम के बीच परीक्षा संपन्न हुई। पहली पाली में भौतिकी की परीक्षा थी। इसके लिए पांच लाख तीन हजार 934 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। वहीं दूसरी पाली में इतिहास व व्यावसायिक कोर्स की आरबी हिंदी की परीक्षा हुई। दोनों में पांच लाख दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। उन्होंने बताया कि वीक्षकों पर भी नजर रखी जा रही है।

You may have missed