बिहार : अब पॉलिटिकल मास्क से चुनाव प्रचार करेंगी पार्टियां, भाजपा ने की शुरूआत
पटना/मुजफ्फरपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक बन चुका मास्क आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार का जरिया भी बनने जा रहा है। सभी पार्टियों के चिह्न वाले मास्क बाजार में उतारने की तैयारी है। निर्माताओं को बड़ी संख्या में आॅर्डर मिल चुके हैं और मिलने की उम्मीद है। पटना में इनका निर्माण कराया जा रहा है। थोक में एक मास्क की कीमत 11 रुपये आती है। भाजपा ने अपने चुनाव चिह्न वाले मास्क बांटकर इसकी शुरूआत भी कर दी है।
सर्जिकल और फैशन मास्क के बाद अब पॉलिटिकल मास्क
पिछले चार माह में मास्क के कई रंग और रूप देखने को मिले हैं। सर्जिकल और फैशन मास्क के बाद अब पॉलिटिकल मास्क बाजार में उतारने की तैयारी है। जदयू, भाजपा, लोजपा, कांग्रेस और राजद समेत तमाम दल मतदाताओं के बीच चुनाव चिह्न वाले मास्क बांटने की तैयारी में हैं। रविवार को मुशहरी में आयोजित सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की वर्चुअल रैली के दौरान कार्यकर्ताओं में चुनाव चिह्न वाले मास्क बांटे जाने की शुरूआत कर दी गई है। बीजेपी नेता संजय कुमार ने बताया कि अब चुनाव चिह्न वाले केसरिया मास्क पहनकर चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही चुनाव प्रचार भी करेंगे। जेडीयू नेता अरुण कुमार ने बताया कि कार्यकर्ता अपने स्तर से चुनाव चिन्ह वाले मास्क बांट रहे हैं। एलजेपी जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं व आम जनता के बीच मास्क बांटे जा रहे हैं। हालांकि, चुनाव चिह्न वाले मास्क को लेकर अभी कोई निर्देश नहीं है। हालांकि, राजद नेता अर्जुन राय ने कहा कि मास्क के जरिए चुनाव प्रचार ठीक नहीं है।
बाजार को देख मास्क निमार्ता कंपनियां भी तैयार
मास्क के निर्माण और मार्केटिंग में लगे छाता चौक निवासी नवीन कुमार ने बताया कि उत्तर बिहार में बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी से कुल डेढ़ लाख मास्क के आॅर्डर मिले हैं। पटना में इनका निर्माण कराया जा रहा है। थोक में एक मास्क की कीमत 11 रुपये है।


