September 18, 2025

बिहारियों से भेदभाव कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री रामविलास : रमेश

फुलवारी शरीफ। भारतीय बेरोजगार पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पर बिहारियों से भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी की मॉनिटरिंग का बिहार प्रभारी उन्हें बनाया गया है, साथ ही केंद्रीय खाद्य पीडीएस मंत्री भी हंै बावजूद इसके बिहार के गरीबों को इस संकट काल में अनाज उपलब्ध नहीं हो रहा। रमेश ने कहा कि महल से निकल कभी क्षेत्रों का दौरा करें तब लोगों की स्थिति का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में भी कार्ड चेक करके राशन वितरण करना जनता से भेदभाव करने जैसा है। उन्होंने कहा कि एफसीआई का बफर स्टॉक हमेशा दोगुना रहता है। आए दिन हम गोदामों में सड़ते हुए अनाज की खबरें देखते हैं। सरकार को चाहिए की जो गरीब किसी सरकारी योजना का लाभार्थी नहीं भी हो, उसे भी इस दु:ख की घड़ी में अनाज देने का काम करे। पंचायत एवं वार्ड स्तर पर जरूरतमंदों को चिन्हित कर त्वरित वितरण करे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में ऐसे भी गरीब हैं, जिनके पास कार्ड नहीं, उन्हें आधार कार्ड के द्वारा वितरण किया जाए। उन्होंने रामविलास पासवान से आशा व्यक्त किया है कि सभी जनता को राशन मिले।

You may have missed