पूर्व मध्य रेल ने 11 कोचों को आइसोलेशन वार्ड के लिए किया तैयार

पटना। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा 208 यात्री कोचों को चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित क्वारंटाइन-आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदला जा रहा है। आज इनमें से 11 कोच क्वारंटाइन-आइसोलेशन वार्ड के लिए बनकर तैयार कर लिए गए हैं। वर्तमान में तैयार 11 कोचों में कुल 88 बेड उपलब्ध हैं। शेष 193 कोचों के रूपांतरण का कार्य अपने अंतिम चरण में है।
विदित हो कि रेलवे बोर्ड ने कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए पूर्व मध्य रेल को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शयनयान श्रेणी के 208 कोचों को क्वारंटाइन-आइसोलेशन वार्ड के रूप में रूपांतरित करने को कहा गया था। स्लीपर कोचों को केबिन के रूप में विकसित किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल द्वारा कुल 208 यात्री कोचों को परिवर्तित किए कर लिए जाने के बाद क्वारंटाइन-आइसोलेशन हेतु कुल 1664 बर्थ उपलब्ध हो जाएंगे। रेलवे के इन प्रयासों से न केवल कोरोना वायरस से लड़ाई में मजबूती आएगी बल्कि वायरस से लड़ने के राष्ट्रीय प्रयासों को भी बल मिलेगा।

About Post Author

You may have missed