September 17, 2025

बिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर : बिजली बिल में ली गई पेनाल्टी की राशि स्वत: हो जाएगी कम

पटना। बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। लॉकडाउन की अवधि में लोगों का बिजली बिल उनके तय लोड से अधिक का आ गया है। लॉकडाउन के बढने की वजह से जो पेनाल्टी लगी और बिजली बिल नए लोड के हिसाब से बना। पेनाल्टी की वजह से जो राशि बढ़ी, उसे माफ कर दिया जाएगा। बढ़े बिजली बिल से परेशान घरेलू उपभोक्ताओं को इसी माह से सरकार द्वारा राहत दिए जाने की तैयारी है। उनके बिजली बिल की राशि स्वत: कम हो जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी के दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना होगा। बिजली कंपनी ने तय किया है कि इस बारे में बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग के निर्णय की प्रत्याशा में ही राहत दिए जाने के प्रस्ताव पर काम आगे बढ़ाया जाएगा। नई व्यवस्था के बाद उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
बिजली कंपनी ने 30 जून को विद्युत विनियामक आयोग में अपनी यह याचिका दाखिल की थी कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का लोड बढ़ने से जो पेनाल्टी लगी है, उसे माफ कर दिया जाए। पेनाल्टी की वजह से बिजली बिल की राशि काफी बढ़ गई थी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस महीने आने वाले बिजली बिल में पेनाल्टी के रूप में ली गई राशि को बिजली खपत पर आई बिल की राशि से घटा दिया जाएगा। पूर्व में जो अधिक पैसे दिए गए हैैं, वह नए बिजली बिल से घटा देने पर उपभोक्ताओं की देनदारी कम हो जाएगी।

You may have missed