बिस्कुट फैक्ट्री के मजदूरों ने मांगों को लेकर मालिक का किया पुतला दहन और प्रदर्शन
फतुहा। रविवार को कच्ची दरगाह स्थित बिस्कुट फैक्ट्री के गेट पर फैक्ट्री से विस्थापित किए गए मजदूरों ने मालिक द्वारिकानाथ बडेडिया का पुतला दहन किया तथा उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। विस्थापित मजदूर पुन: फैक्ट्री में प्रतिनियुक्ति करने की मांग कर रहे थे।
बताते चले कि मजदूर यूनियन ने बिस्कुट फैक्ट्री में पुन: रखवाने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर श्रम विभाग व जिलाधिकारी तक लिखित शिकायत दर्ज करायी है लेकिन कोई उचित फैसला नहीं होने के कारण प्रबंधन ने फैक्ट्री बंद कर दिया तथा उसमें कार्यरत मजदूरों को विस्थापित कर दिया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूनियन के सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि फैक्ट्री मालिक द्वारिकानाथ बडेडिया के द्वारा साजिश के तहत लॉकडाउन के बहाने कार्यरत मजदूरों के साथ साजिश कर हटाने का खेल कर रहे हैं। जानबूझकर कर मजदूरों का निष्कासन का नोटिस जारी कर दिया गया। कमलेश कुमार ने बताया कि जब तक कंपनी मालिक के द्वारा निष्कासन वापस नहीं लिया जाता, तब तक मजदूर यूनियन का आंदोलन जारी रहेगा तथा न्यायालय का भी शरण लिया जाएगा।


