November 18, 2025

बिजली गोदाम से लूटपाट करने वाला गिरफ्तार, शागिर्द भी दबोचा गया, असलहा बरामद

फतुहा। बीते रात्रि नदी थाना क्षेत्र के समसपुर से पुलिस ने बिजली गोदाम से लूटपाट करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके निशानदेही पर समसपुर से ही उसके शागिर्द को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, दो गोली, तीन मोबाइल फोन तथा बिजली गोदाम से लूटे गये एक कंप्यूटर सीपीओ भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान समसपुर निवासी मुकेश पासवान व उसके शागिर्द गौरव कुमार झा उर्फ बिट्टू के रुप में हुई है। उपरोक्त बातों की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि जैसे ही यह जानकारी मिली कि बीते ग्यारह अक्टूबर को नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर स्थित एक बिजली गोदाम से लूटपाट करने वाला मुख्य आरोपी अपने घर में छिपा है, वैसे ही फतुहा थानाध्यक्ष मनीष कुमार व नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद की एक टीम ने वहां धावा बोल दिया। उन्होंने बताया कि गार्ड को बंधक बना बिजली गोदाम से सीपीओ की लूट भी इसी ने किया था। साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश पासवान का इतिहास सुपारी किलर का भी रहा है, जिसके कई साक्ष्य भी मिले हैं। इसके विरुद्ध कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं।

You may have missed