बाढ़ में जागा प्रशासन : कोरोना और लॉक डाउन के बारे में लोगों को करें जागरूक

बाढ़। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। देश भर में घोषित लॉक डाउन का आज दूसरा दिन है। इस दौरान लोगों द्वारा लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की बाढ़ अनुमंडल में पालन न किए जाने की वजह से अब सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों व आशा कर्मियों के साथ बैठक कर कोरोना के खिलाफ जंग में ग्रामीणों को कोरोना और लॉक डाउन के बारे में जागरूक करने को कहा।

गुरूवार को बाढ़ प्रखंड के बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, बाढ़ के अंचलाधिकारी शिवाजीत सिंह एवं बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बाढ़ अनुमंडल के भटगांव, इब्राहिमपुर, धनावां मुबारकपुर, अगवानपुर, नवादा, रानीबिगहा आदि पंचायतों में जाकर जनप्रतिनिधियों व आशा कर्मियों को इस वैश्विक महामारी में लोगों को लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करने को कहा।

About Post Author

You may have missed