बाढ़ : बैंड-बाजा, फूल-माला पहनाकर सकसोहरा थानाध्यक्ष को लोगों ने दी विदाई, लोगों को किया अभिवादन
बाढ़। पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने बीते मंगलवार को पटना जिला में कानून व विधि व्यवस्था को देखते हुए काफी समय से एक ही थाने में जमे 26 थाना प्रभारियों का तबादला किया है। पटना के विभिन्न 26 थाना क्षेत्रों में पदस्थापित थाना प्रभारियों को जिले के ही दूसरे अन्य थाना में बतौर प्रभारी पदस्थापित किया गया है। बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार को शाहजहांपुर का थानाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है। जबकि भगवानगंज के थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम को सकसोहरा का थाना प्रभारी बनाया गया है। पटना एसएसपी के तबादले से संबंधित आदेश की खबर जैसे ही लोगों को हुई, उदासी छा गई। मंगलवार को सकसोहरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार को विदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग थाना पहुंचे और बैंड-बाजा, फूल-माला पहनाकर अरुण कुमार को भावपूर्ण विदाई दी। ग्रामीणों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष अरुण कुमार आसपास के गांवों में घूम कर लोगों को अभिवादन किया।
आम लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष अरुण कुमार बहुत ही अच्छे विचार और अनुशासन प्रिय थे। वे नहीं चाहते थे कि मामला थाना तक पहुंचे बल्कि आपस में ही बैठकर को मामले को सुलझाना उनकी प्राथमिकता थी। लोगों ने बताया कि इसके पूर्व जितने भी थानाध्यक्ष यहां आए, वे किसी न किसी विवादों में घिरे रहे हैं।


