बाढ़ : पंडारक की महिला पहलवान रेशमी बनी बिहार केशरी, जिला हुआ गौरवान्वित

बाढ़। राज्यस्तरीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक की महिला पहलवान रेशमी कुमारी ने बिहार केशरी का खिताब अपने नाम कर लिया है। बक्सर जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में बक्सर जिले के नावानगर स्थित अतिमी ग्राम में 8 एवं 9 मार्च को आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहलवान रेशमी ने एक-एक कर अपने मुकाबले के चार बालिका पहलवानों को हराया। बक्सर की कीर्ति, बेगूसराय की शालिनी और आरा की अन्नू को हराने के बाद फाइनल मुकाबले में रेशमी ने पटना की धनवंती को हराकर यह गौरवशाली खिताब जीता।


उल्लेखनीय है कि अपने सभी मुकाबले में रेशमी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को महज अंक के आधार पर नहीं, बल्कि सीधे चित कर हराया। 45 से 51 किलोग्राम वजन वर्ग के लिए आयोजित बिहार किशोरी का राज्यस्तरीय ताज अर्जित कर रेशमी ने पंडारक गांव और पटना जिले का नाम रौशन किया है। इससे पूर्व 2019 में भी रेशमी बिहार केशरी बनी थी। रेशमी के पिता अनिल पहलवान अपने समय के मशहूर पहलवान रहे हैं तथा उसके बड़े भाई गौरव ने हाल ही में मूकबधिर स्पर्द्धा की कुश्ती में इस वर्ष का राष्ट्रीय स्वर्ण पदक हासिल कर अपने देश की ओर से आगामी मई-जून में तुर्की में आयोजित होने वाली विश्वस्तरीय स्पर्द्धा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाया है। भाई-बहनों की इस उपलब्धि पर पंडारक गांव सहित पूरा जिला गौरवान्वित है।

About Post Author

You may have missed