December 5, 2025

बाढ़ : जब खड़ी वाहन गंगा में पलटी, मुंडन संस्कार के लिए सुपौल से आया था परिवार, सभी बाल-बाल बचे

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत उमानाथ धाम स्थित गंगा किनारे बुधवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब देखते-देखते खड़ी वाहन गंगा में लुढ़क कर पलट गई। वह तो भगवान का कृपा थी कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि तीन लोग हैं। वहीं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई।


मिली जानकारी के अनुसार, सुपौल से एक वाहन पर सवार होकर कुछ पहिला और पुरूष मुंडन संस्कार के लिए बाढ़ थाना क्षेत्र के उमानाथ धाम आए थे। ये लोग जिस वाहन से यहां पहुंचे थे, उक्त वाहन को गंगा किनारे खड़ी कर दी। वाहन के पिछली सीट पर कुछ महिला और बच्चे बैठे थे। इसी दौरान खड़ी वाहन सरकते हुए स्वत: गंगा नदी में चली गई और पलट गई। हो-हल्ला होने पर स्थानीय लोग दौड़े और वाहन का शीशा तोड़कर उसमें मौजूद सभी लोगों को बारी-बारी से बाहर निकाला गया। वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जाते हैं, हालांकि इस हादसा में तीन लोग जख्मी हुए हैं। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बाढ़ पुलिस गंगा किनारे पहुंची बचाव कार्य में जुट गई। वहीं वाहन में सवार लोगों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। बताया जाता है कि यदि स्थानीय लोग तत्परता नहीं दिखाते, तो इस हादसा में कई लोगों की जानें जा सकती थी।

You may have missed