December 5, 2025

बाढ़ : खेत में घास काटने गई महिला की करंट लगने से मौत, पति अहमदाबाद गया है कमाने

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बेलछी थाना क्षेत्र में एक महिला बिजली तार के संपर्क में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन जब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। मृतका की पहचान तेतरी देवी के रूप में हुई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेलछी थाना क्षेत्रान्तर्गत जग जानपुर गांव में सोमवार की सुबह तेतरी देवी खेत में घास काटने के लिए गई थी। इस दौरान पहले से खेत में नंगा बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था और उसमें बिजली आपूर्ति बहाल थी। महिला का खेत में काम करने के दौरान पैर नंगे तार पर चला गया और वह छटपटाने लगी। परिजनों ने बताया कि जब महिला को करंट लगी तो आवाज आई कि बाबू जी बचाईए। आवाज सुनकर गांव के लोग खेत की ओर दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि मृतका का पति अहमदाबाद कमाने गया हुआ है। मृतका के चार बेटी और एक बेटा है। वहीं घटना को लेकर घर में चीख पुकार मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may have missed