बाढ़ : एसडीएम ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण, शहरी पंचायत में चला राहत अभियान
बाढ़। अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार एवं अपर अनुमंडल पदाधिकारी मो. इमरान द्वारा बुधवार रात्रि में बाढ़ ब्लॉक के अगवानपुर गांव में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसडीएम ने क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेट किए प्रवासी लोगों से किसी प्रकार की कोई कमी को लेकर पूछा तो उन लोगों ने बताया गया कि सेंटर में सभी प्रकार का उत्तम व्यवस्था है। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोग स्वस्थ बताए जाते हैं। इस दौरान अगवानपुर गांव के मुखिया मुन्ना सिंह मौजूद थे।


वहीं दूसरी ओर बाढ़ के शहरी पंचायत के शहरी ग्राम में स्थानीय नेता प्रो. श्याम देव सिंह चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों गरीब परिवारों तक खाद्य राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस अभियान में उनके साथ विक्की चौहान, विजय सिंह, अभिजीत आनंद, रितेश कुमार आदि युवा शामिल हैं, जो अपने निजी सहयोग से गरीब व असहाय परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के कार्य में जुटे हुए हैं।

