December 8, 2025

बाढ़ : एसडीएम-एएसपी की मौजूदगी में सैकड़ों लीटर देशी-विदेशी शराब का विनष्टीकरण

बाढ़। पटना जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमंडल में बरामद किए गए सैकड़ों लीटर देशी व विदेशी शराब को नष्ट किया गया। अनुमंडल के रेल सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुनावी महीनों में सैकड़ों लीटर बरामद किये गए देशी-विदेशी शराब को थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित बाजार समिति परिसर में जेसीबी मशीन चलाकर नष्ट किया गया। इस दौरान उपस्थित बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि बीते बिहार विधानसभा चुनाव के समय से अब तक 1559 लीटर विदेशी, 115 लीटर बियर और 398 लीटर देशी शराब अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस द्वारा बरामद कर जप्त किया गया था। जिसका आज विनष्टीकरण किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकारी आदेशानुसार समय-समय पर इस तरह का कार्य किया जाता रहा है, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद पहली मर्तबा विनष्टीकरण की कार्रवाई किया जा रहा है।
वहीं बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अम्बरीश राहुल ने बताया कि शराब मामले में अब तक कुल 50 से अधिक लोंगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के रेल थाना सहित बख्तियारपुर, सालिमपुर, सम्यागढ़, सकसोहरा, बेलछी, मरांची, मोकामा, हाथीदह और मरांची थाने की पुलिस द्वारा जप्त किये गए लाखों रुपए मूल्य की शराब को नष्ट किया गया है।

You may have missed