December 8, 2025

बाढ़ : एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- एसटीईटी परीक्षा को रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण

बाढ़। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला इकाई बाढ़ द्वारा एसटीईटी अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने एवं छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोशल डिस्टेंस के तहत एएनएस कॉलेज मोड़ पर बिहार सरकार के खिलाफ हस्तलिखित तख्ती को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला संयोजक मुरली मनोहर मंजुल ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा एसटीईटी परीक्षा को रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार सरकार हजारों छात्रों के भविष्य को कुचलने का काम कर रही है। बिहार के सरकार में कुछ शिक्षा माफिया नेताओं की वजह से आज पूरा शिक्षा तंत्र खराब है। बिहार सरकार पुनर्विचार करके अतिशीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करे। कोविड-19 के इस भीषण महामारी के समय एक ओर छात्र, अभिवावक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रूम मालिक एवं निजी संस्थानों के मालिक शुल्क जमा करने का दबाव बना रहे है। इस परिस्थिति में सरकार का मौन रहना शर्मनाक है। वहीं जिला छात्रा प्रमुख बबली कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत हजारों छात्राओं का लंबित 25000 रुपया का भुगतान अविलंब किया जाए।
इस मौके पर आसुतोष कुमार, विपिन कुमार, प्रवीण रॉय, विशाल कुमार, बबलू कुमार, आकाश भारद्वाज, ऋषि कुमार, घनश्याम कुमार, अविनाश कुमार राजा, अभिषेक कुमार, सचिन कुमार, अंकित कुमार, विक्की राज, मोनू कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed