बाढ़ : इब्राहिमपुर पंचायत हुआ सैनिटाईज्ड, मुखिया मीरा देवी ने किया ग्रामीणों को जागरूक

बाढ़। कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए बाढ़ प्रखंड के पंचायत जनप्रतिनिधियों ने भी कमर कस लिया है। बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों में साफ-सफाई, गांवों को सैनिटाईज करने को लेकर मुखिया व अन्य सामाजिक संगठन पहल करने के साथ ही ग्रामीणों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में बाढ़ के इब्राहिमपुर पंचायत की मुखिया मीरा देवी का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने कोरोना के खात्मे के लिए और अपने पंचायत के लोगों को स्वच्छ व स्वस्थ्य रखने के लिए कमर कस ली हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने पूरे पंचायत को सैनिटाईज कराने के साथ ही एक-एक गली में कीटाणुनाशक दवा का छिड़काव कराया, जिससे पंचायत के लोगों ने राहत की सांस ली है।


इसके पहले मुखिया मीरा देवी ने इब्राहिमपुर पंचायत में ग्रामीणों के बीच मास्क और साबुन घर-घर में बंटवायी। इस दौरान मीरा देवी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि हर व्यक्ति कम से कम 20 सेकंड तक हाथों को दिन भर में कई मर्तबा साफ करें ताकि कोरोना को हम जड़ से उखाड़ फेंके।

About Post Author

You may have missed