September 17, 2025

PATNA : बालू लदे ट्रैक्टर ने बच्ची को को रौंदा, रेफर

भागने के प्रयास में बाइक सवार को किया मामूली रूप से जख्मी


फतुहा। गुरुवार की दोपहर पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मकसुदपुर गांव के पास बालू लदे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खेल रही 7 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया। बुरी तरह से जख्मी बच्ची को तत्काल पीएचसी में लाया गया लेकिन हालत दयनीय रहने के कारण उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। उधर ट्रैक्टर चालक ग्रामीणों से बचने के लिए अपने ट्रैक्टर को बैक कर भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने पीछे से आ रही बाइक पर डाले को चढ़ा दिया। बाइक सवार किसी तरह जान बचाकर भाग निकला लेकिन उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। जख्मी बच्ची की पहचान मकसुदपुर निवासी राम बाबू दास की 7 वर्षीय बच्ची आरती कुमारी के रुप में हुई है।
बताया जाता है कि बच्ची धूप मे अपने घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही थी तभी बालू लदे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बच्ची को रौंद कर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। इस संदर्भ में बच्ची के बड़े पिता लालबाबू दास तथा क्षतिग्रस्त बाइक सवार धर्मेंद्र कुमार ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

You may have missed