September 16, 2025

बाबा ज्वेलर्स हत्याकांड का खुलासा : पेशेवर शूटर सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

पटना। पटना पुलिस ने बाबा ज्वेलर्स हत्याकांड और लक्ष्मी ज्वेलर्स पर गोलीबारी का खुलासा करते हुए पेशेवर शूटर नीरज चौधरी और चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, चार मैग्जीन और 12 गोली बरामद किया है। मंगलवार को एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इसकी जानकारी दी।
बीते 13 मार्च को पटना सिटी के मथनीतल थाना चौक के पास स्थित बाबा ज्वेलर्स में अपराधियों ने फायरिंग की थी। रंगदारी नहीं देने के एवज में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी आलोक रंजन मिश्रा की हत्या कर दी थी और बमबारी करते हुए फरार हो गए थे। वहीं इस घटना के पूर्व 24 फरवरी को इन्हीं अपराधियों ने लक्ष्मी ज्वेलर्स पर भी रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी की थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी कि इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि यह गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। सोमवार की रात अगमकुंआ के पास गिरोह के अपराधी जुटने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही अपराधी बाइक से पहुंचे पुलिस के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। उक्त दोनों गोलीकांड का मुख्य आरोपी पेशेवर शूटर नीरज चौधरी है। गिरफ्तार अपराधियों में नीरज चौधरी के अलावा शिव शंकर कुमार, मनीष जायसवाल, विनोद कुमार और अरविंद कुमार हैं।

You may have missed