August 11, 2025

बाढ़ : अपराधियों ने सब इंस्पेक्टर को मारी गोली, पुलिस ने कईयों को लिया हिरासत में

बाढ़ (कमोद कुमार)। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस पर भी गोली चलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। आए दिन अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। ताजा मामला पटना के बाढ़ रेलवे स्टेशन का है, जहां अपराधियों ने जीआरपी के सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की रात कुछ असामाजिक तत्व के लोग ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस वाले से हाथापाई कर रहे थे। पुलिस वालों के चिल्लाने पर जब जीआरपी के सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार उनके ओर दौड़े तो अपराधियों ने अपने नजदीक आता देख विपिन कुमार पर गोली चला दी। गोली लगते ही वह गिर पड़े और अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में बाढ़ थाना अध्यक्ष संजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जीआरपी सब इंस्पेक्टर को तत्काल सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां से उन्हें तुरंत पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है।
इधर घटना के बाद से ही बाढ़ पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई और गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

You may have missed