बरसात पूर्व पुनपुन नदी के बाढ़ को रोकने के लिए सुरक्षा बांध पर डाले जा रहे बालू भरे बोरे
फुलवारी शरीफ। हर साल पुनपुन नदी में आने वाली बाढ़ से होने वाले तबाही को रोकने की कवायद सरकार ने शुरू कर दिया है। पुनपुन सुरक्षा बांध को मजबूत करने के लिए रिंग बांध पर मिट्टी भराई और सुरक्षा बांध किनारे गंगा बालू भरे बोरे डालने का काम तेजी से कराया जा रहा है। स्थानीय मुखिया सह जदयू मगध प्रमंडल प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सकरैचा पंचायत के बकपुर के पास बालू भरे बोरे डाल रहे मजदूरों को देख ग्रामीणों में काफी हर्ष है कि बरसात पूर्व सरकार उनके इलाके में सक्रिय है, जिससे इस बार पुनपुन के बाढ़ से बर्बादी कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


