बरसात को लेकर कुरथौल में नाला पर अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानों पर चला जेसीबी

फुलवारी शरीफ। कुरथौल से रामकृष्ण नगर जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव से परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जल निकासी के लिए किए जा रहे उपाय के तहत पईन-नाले से एक दर्जन से भी अधिक कच्चा-पक्का अतिक्रमण को हटाया गया है। बरसात पूर्व इलाके में जलजमाव को दूर करने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान में तेजी लाया है। सीओ फुलवारी शरीफ और परसा बाजार थानेदार की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमणकारियों में हडकंप मचा रहा। पईन पर लोगों ने आगे बढ़कर मैरेज हॉल, दुकानों, मकानों के आगे पार्किंग गार्डन आदि तक बना लिया था, जिसे प्रशासन की सख्ती से जेसीबी से हटाया गया। सीओ कुमार कुंदन लाल ने बताया कि कुरथौल से दरियापुर जाने वाले सड़क से भी पईन को कच्चा-पक्का अतिक्रमित किये गये हिस्से को तोड़ा गया, जिससे की नाले से पानी के बहाव को निर्बाध गति मिल सके। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि बरसात आने वाला है। ऐसे में पईन और नाला को अतिक्रमण से मुक्त रखने में प्रशासन का सहयोग करें अन्यथा दंडात्मक और अन्य कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
