September 18, 2025

बख्तियारपुर : 15 जनवरी को मुख्यमंत्री महापुरुषों की आदमकद प्रतिमाओं का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, डीएम ने लिया जायजा

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बख्तियारपुर में आगामी 15 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महापुरुषों की आदमकद प्रतिमाओं का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन स्थल का जायजा लेने शनिवार को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि बख्तियारपुर पहुंचे।
बता दें बख्तियारपुर में पांच जगहों पर इस तरह के कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। जिसमें प्रखंड परिसर में शहीद मोगल सिंह, डाकबंगला परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता सह स्वतंत्रा सेनानी कविराज रामलखन सिंह वैद्य, न्यू बाईपास में शहीद नाथून सिंह यादव, श्री गणेश उच्च विद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी डूमर सिंह तथा पीएचसी परिसर में स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी जी की याद में पार्क का निर्माण कराया गया है और पार्क में ही इन महापुरुषों की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है। इस बाबत बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल प्रशासनिक टीम पहले ही उद्घाटन स्थल का निरीक्षण कर चुकी है।

You may have missed