August 20, 2025

बक्सर: आरपीएफ बैरक के पास मिला महिला का शव, दुष्कर्म की संभावना

बक्सर। बक्सर के जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र की इटाढ़ी गुमटी के नजदीक स्थित आरपीएफ बैरक के पास खून से लथपथ एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतका की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह शहर के लोग आरपीएफ बैरक के समीप टहल रहे थे। इसी बीच लोगों ने देखा कि एक महिला जमीन पर पड़ी हुई है। पास जाकर देखा, तो महिला खून से लथपथ है। तब स्थानीय लोगों ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। महिला की पहचान फिलहान नहीं हो पायी है,पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, सदर एसडीपीओ सतीश कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं। लोगों ने बताया कि महिला के शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि महिला की हत्या कर शव को बैरक के पास फेंका गया है। महिला के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं। उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की भी आशंका है। सूत्रों की मानें तो महिला की मौत ट्रेन से गिर कर हुई है। मौत के बाद किसी ने उसके शव को बैरक के पास लाकर फेंक दिया है। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। महिला की पहचान के लिए सभी जिलों में उसकी तस्वीर भेज दी गयी है। पुलिस की पहली प्राथमिकता महिला की पहचान है। बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।

You may have missed