बकरियों को घातक बीमारियों से बचाव के लिए गांव स्तर पर होगा टीकाकरण
फतुहा। बुधवार को कृषि भवन में दो दिवसीय बकरी पालन करने के लिए विशेष शिविर लगाकर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र से आए करीब सौ किसानों ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित पशु चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि बकरियों को घातक बीमारियों विशेष कर पीपीआर जैसे रोग से बचाव के लिए गांव स्तर पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा, साथ ही मवेशी संबंधित रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। इस मौके पर आत्मा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह आर्या, पूर्व आत्मा अध्यक्ष विनय सिंह, बीटीएम सुधांशु अपर्णा, सहायक बीटीएम श्लोका कुमारी समेत प्रशिक्षण में शामिल सैकड़ों किसान मौजूद थे।


