बंधन बैंक अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट : अब मुजफ्फरपुर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने 17 लाख लूटे, ग्राहक को मारी गोली

मुजफ्फरपुर। बिहार में इन दिनों बंधन बैंक अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट बना हुआ है। एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में स्थित बंधन बैंक की शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने 17 लाख रुपए लूट लिए और वारदात के दौरान बदमाशों ने एक ग्राहक को भी गोली मार दी। घायल व्यक्ति को आनन-फानन में सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया है। और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है। बता दें पटना समेत कई जिलों में हाल के दिनों में बंधन बैंक के साथ ही बैंक के कर्मचारी अपराधियों को निशाने पर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी के दोनहा स्थित बंधन बैंक की शाखा में नकाब पहने हथियारों से लैस पांच अपराधी घुस आए और हथियार के बल पर बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों को बंधक बनाकर काउंटर में रखे 17 लाख रुपए लूट लिए। इा दौरान बंद में मौजूद एक ग्राहक राजेश कुमार को भी अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है लेकिन तस्वीर इतनी धुंधली है कि अपराधियों का पहचान करना मुश्किल होगा। गोली लगने से घायल राजेश कुमार को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इधर, लूट की सूचना पर मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारी बैंक कर्मचारियों और वहां मौजूद ग्राहकों से लूट की बाबत पूछताछ कर रहे हैं। लूट की इस वारदात के बाद इलाके के प्रमुख चौराहों पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया और अपराधियों को पकड़ने के लिए कई थानों की पुलिस जुट गई है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बैंक लुटेरे उसकी गिरफ्त में होंगे।

You may have missed