September 18, 2025

बंद पड़े बिस्कुट फैक्ट्री में मजदूरों के जमा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस

फतुहा। बुधवार को कच्ची दरगाह स्थित बिस्कुट फैक्ट्री में करीब 258 मजदूरों के जमा होने की सूचना पर नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार दलबल के साथ फैक्ट्री में पहुंचे तथा मामले की जांच की। जांच में पता चला कि फैक्ट्री में पिछले छह माह से बिस्कुट उत्पादन का काम बंद है। लेकिन फैक्ट्री प्रशासन द्वारा प्रतिदिन मजदूरों को बुलाकर हाजिरी बनवाता है तथा बिना काम के कुछ देर तक फैक्ट्री में रहने को कहा जाता था। लॉकडाउन की स्थिति में भी मजदूर फैक्ट्री आकर अपनी हाजिरी बना रहे थे। उत्पादन नहीं होने की स्थिति में भी छुट्टी नहीं दी गई थी। मजदूर बुधवार को भी फैक्ट्री में जमा थे। पुलिस पहुंचने की भनक लगते ही फैक्ट्री प्रशासन ने आनन-फानन में मजदूरों की छुट्टी कर दी तथा लॉकडाउन को देखते हुए फैक्ट्री के बाहर छुट्टी की नोटिस जारी कर चिपका दिया। मौके पर पहुंचे नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार ने फैक्ट्री प्रशासन को बंद की स्थिति में मजदूरों के जमा नही होने दिए जाने की चेतावनी दी।

You may have missed